Translate

Thursday, May 13, 2021

जिलाधिकारी ने लेबी पर किसानों का गेंहू निर्धारित मूल्य पर खरीदने के दिए संख्त दिशानिर्देश

लहरपुर, सीतापुर । जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने सम स्त लेबी सेंटरों पर किसानों का गेहूं निर्धारित मूल्य पर ही खरीदे जाने के सख्त दिशानिर्देश जारी किए । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने अपने दिशानिर्देश में किसानों के गेहूं को सभी लेवी सेंटरों में शासन के व्दारा निर्धारित मूल्य पर ही खरीदने का आदेश पारित किया है जिलाधिकारी ने अपने आदेश मे कहा है कि बोरे में भर्ती 50 किलो से अतिरिक्त न की जाए । लेकिन लेवी संचालक अपनी हनक और दबंगई के चलते किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीद तो रहे है लेकिन प्रति बोरे की भर्ती 50 किलो की जगह 54 किलो 55 किलो के हिसाब से भर्ती करके किसानों से जबरदस्ती तौल कर रहे हैं । किसान के मना करने पर गुंडई करते हुए किसानों को वह देख लेने तक की धमकी भी दे रहे हैं यह मामला विकासखंड लहरपुर के ग्राम रंगवा रोसीपुर स्थित साधन सहकारी समिति का बताया जा रहा है । जहां पर कल दिनांक 11 मई 2021 समय 5:00 किसान कुमार पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम पीरकपुर पंजीकरण संख्या 154 पर अपना गेहूं जिला सहकारी समिति रंगवा रोसीपुर लाए। दिन भर खड़े रहने के उपरांत लेवी सेंटर इंचार्ज व सचिव सूर्य प्रकाश पुत्र अज्ञात ने कई बार बीच में तौल बंद करा दी । रात्रि हो जाने के उपरांत तौल जब प्रारंभ कराई तो प्रति बोरी की भर्ती 54 किलो से लगाकर 56 किलो तक करवाना प्रारंभ कर दिया जबकि बोरी की टोल 50 किलो 600 ग्राम होनी चाहिए । उपरोक्त सचिव ने दलालों के साथ मिलकर अतिरिक्त गेहूं की तौल करवाई । जब किसान ने विरोध किया तो सचिव सूर्य प्रकाश व उनके दलाल गुंडई करते हुए दबंगई पर उतारू होकर मारपीट पर आमादा हो गए । किसानों के द्वारा 112 नंबर डायल पर सूचना दी । मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने बोरी की तौल करवाई तो 54 किलो बोरी में गेहूं निकला जिस पर किसान रामपाल वर्मा ने लहरपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है । जबकि किसान रामपाल वर्मा का 213 बोरे की तौल भी हो चुकी है जब इस बाबत उप जिलाधिकारी प्यारे लाल मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया किसानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार व निर्धारित तोल के अतिरिक्त तौल करना अपराध है साधन सहकारी समिति रंगवा रोसी की जांच कराई जाएगी जांचो उपरान्त कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: