Translate

Thursday, May 13, 2021

मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन में हुई संपन्न

रायबरेली। 12 मार्च 2021 को देर रात्रि पुलिस अधीक्षक रायबरेली की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन रायबरेली में किया गया गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश एवं निर्देश दिये गये।

1- जनता की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिला कर उनकी समस्याओं का त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए।

2- कोविड-19 डेस्क को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सामग्री व उपकरणों से सुसज्जित करते हुए अग्रिम आदेश तक अनवरत रूप से संचालित किया जाए।

3- समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गढ़ मास्क व सेनीटाइजर अंदर स्थानों का प्रयोग करेंगे। इस संबंध में प्रतिसार निरीक्षक को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

4- महिला संबंधी एससी एसटी से संबंधित अपराधों का गंभीरता पूर्वक तो एक विधिक निस्तारण किया जाए।

5- महिला हेल्प डेस्क को सुव्यवस्थित रखने तथा नियमानुसारपर्ची काटने तथा जांच नियत तिथि में करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

6- प्रतिदिन पैदल गस्त करके अलाउंस करके सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करके जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अनावश्यक घर से निकलने, मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाए साथ ही साथ शासन के आदेशानुसार रात्रि कर्फ्यू वीकेंड लॉकडाउन संपूर्ण लॉक डाउन का पूर्णता पालन सुनिश्चित करवाया जाए।

7- किसी भी प्रकार की कालाबाजारी होने की सूचना पर तत्काल कठोर विधिक कार्रवाई की जाए।

8- ऑक्सीजन टाइम करो को जनपद से ग्रेनकारीडोर मनाते हुए सकुशल सुरक्षित पास कराया जाए तथा ऑक्सीजन प्लांट कि कडी सुरक्षा व्यवस्था रखे गाने के निर्देश दिए गए।

9- पुराने विवाद एवं विगत पंचायत चुनाव के परिणाम स्वरुप उत्पन्न हुई नवीन रंजीत वाले व्यक्तियों पर लगातार सतर्क रखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हुए पावन्द गणेश व नोटिस शामिल कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

10- निकट भविष्य में होने वाले ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मध्य नजर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आदेश दिए गए।

11- ईद के त्यौहार के चलते शासन की मंशा अनुरूप कोरोनावायरस लाइन वाला डॉन का पूर्णतया पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

12- समस्त धार्मिक स्थलों पर एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सतर्क दृष्टि रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे।

13- पुरस्कार घोषित डिस्ट्रीब्यूटर जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाए।

14- अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निलंबन व निरस्त करने की अभियान चलाकर कार्रवाई करनी निर्देशित किया गया।

15- थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक एटीएम सर्राफा मार्केटो के आसपास चेकिंग की जाए।

16- थानों व अपराध शाखा में संबंधित विवेचना का गुणवत्ता पूर्वक सिंह निस्तारण किया जाए

17- भूमि संबंधित विवादों का राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाए तथा आवश्यकतानुसार पक्षकारों को पाबंद कराया जाए।

18- गुंडा अधिनियम की कार्यवाही की जाए तथा स्थानों पर गुमशुदगी रजिस्टर पर अवलोकन कर पूर्व में गुमशुदा लोगों की तलाश में तेजी लाई जाए।

19- अवैध शराब मादक द्रव्य युवा एवं शस्त्र बरामदगी के संबंध में निर्देश दिए गए।

20- थानों पर लंबित माल मुकदमाती व लावारिस मालू का अभियान चलाकर निस्तारण किया जाए।

21- वांछित व वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

22- पीआरवी वाहन क्षेत्र में बैंक, एटीएम के आसपास ब्राह्मण सील रहे तथा थाना प्रभारी गौरव पीआरवी वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए।

23- प्रत्येक बीट उपनिरीक्षक बेटा रखी अपने अपने बीच में नियमित रूप से भ्रमित सेल रहते हुए गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करकेउच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखेंगे अपने बीच की आवश्यक जानकारी को अपनी बीट बुक में अंकित करते रहेंगे समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष पुलिस अपराधियों की बीट बुक नियमित चेक करें।

24- यातायात नियमों का माक्स के प्रयोग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाए।

25- स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य बैरक विवेचना कक्षा 8 को थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और यह देखा जाए कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार हो रहा है या नहीं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: