रायबरेली। शासन के निर्देशों के अनुपालन व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद रायबरेली में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कंटेनमेंट जोन सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के नगर पालिका परिषद एवं सभी नगर निकायों के वार्डो में नियमित साफ-सफाई के लिये नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों व फायर टैंकर की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी सफाई कर्मचारी के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाने, सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने बताया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कन्टेनमेन्ट जोन में भी नियमित सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में सफाई, सैनिटाइजेशन हेतु नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रतिदिन निर्धारित कन्टेनमेन्ट जोन के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सैनिटाइजेशन व सफाई कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया है कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के साथ प्रमुख स्थानों पर फायर टैंकर के सहयोग से वृहद सैनिटाइजेशन कराने तथा नालियों में एन्टी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित वृहद स्तर पर सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। इसके साथ ही जन सामान्य को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment