शाहजहाँपुर। आदर्श पब्लिक सोशल समिति के कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहे, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रोडवेज बस स्टैण्ड, लाल इमली चौराहे पर सैनेटाइज करने का कार्य किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोनिश भगत सिंह ने बताया कि आदर्श पब्लिक सोशल समिति के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर, टाउन हाल स्थित गांधी भवन, विश्वनाथ मंदिर परिसर और रोडवेज बसों को भी सेनेटाइज किया। तथा सभी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 से बचने के लिए लोगो को मास्क लगाने और कोरोना वैक्सीन लगबाने के लिए भी प्रेरित किया। तथा ये भी बताया वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोग सभी प्रकार की अफवाहों से बचकर अपना पंजीकरण कराएं और नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एसपाल सिंह ने बताया कि आदर्श पब्लिक सोशल समिति चार टीमें पूरे शाहजहांपुर में सेनेटाइज करने का कार्य करेंगी तथा सनेटाइज करने में मुनेंद्र सिंह तोमर, अरुण यादव, धर्मेन्द्र भारतीय अरुण सिंह गोविंद शुक्ला आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment