बरेली। आंवला में पवित्र मेंथे फेयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी निहाल सिंह ने क्षेत्र की जनता को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में कोरोना की महामारी के चलते पूरे देश में मौत का तांडव चल रहा है। सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने का भरसक प्रयास कर रही है। अस्पतालों में बैड और ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को प्राण त्यागने पड़ रहे हैं। सभी कहीं ना कहीं मजबूर हैं ऐसे में अनेकों संस्थाएं, विदेशी मदद, सरकारी मदद, ऑक्सीजन की पूर्ति में लगी हैं। मगर वे नाकाम साबित हो रही हैं ऐसे में लोगों की पीड़ा और मजबूरी को देखते हुए समाजसेवी निहाल सिंह ने लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। हमारे संवाददाता आदित्य भारद्वाज से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अर्थात ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें जनता के उपयोगार्थ सौंप दी हैं। जहां एक मशीन से एक बार में 3 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा व गिलोय वटी किट बांटने की भी बात उन्होंने बताई। यही नहीं उन्होंने आम जनता से वृक्षारोपण की अपील भी की है वैसे आपको बता दें कि शीघ्र समाचारों के माध्यम से आपको हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध करा दिए जाएंगे जहां से जरूरत में मदद ली जा सकती है। उनके इस कार्य की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वही कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथियों व अतिथियों को अंगवस्त्र गमछा, काढ़ा हर्बल किट उन्होंने वितरित की। इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी निहाल सिंह, प्रोजेक्ट हेड राहुल शर्मा, मनोज श्रोत्रिय, सुभाष चंद्र व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : बरेली ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment