आगरा। आगरा के सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश शिव मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है। ये जाप तब तक चलेगा जब तक दुनिया से कोरोना महामारी का खात्मा नहीं हो जाता इसके अलावा मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर अखंड ज्योति भी जलाई जा रही है. महंत गौरव गिरी ने बताया कि कैलाश मंदिर में सोमवार शाम को सात बजे से महामृत्युंजय जाप का आयोजन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगातार 11 पंडित महामृत्युंजय जाप करेंगे और यह जाप तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना का कहर दुनिया से खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जाप के दौरान मंदिर में अखण्ड ज्योत भी जलाई जा रही है जो महामृत्युंजय जाप के साथ लगातार उज्जवलित रहेगी। महंत गौरव गिरी ने बताया कि भगवान शिव तो भोले हैं, अगर सच्चे मन से उनकी आराधना की जाए तो वह सदा ही अपने भक्तों के दुख हर लेते हैं।इसलिए कोरोना के कहर से दुनिया को बचाने के लिए कैलाश मंदिर में महामृत्त्युंज जाप अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है महामृत्युंजय जाप का ये होगा समय महंत गौरव गिरि के अनुसार महामृत्युंजय जाप सोमवार शाम सात बजे से शुरू हो गया है. ये हर दिन सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे तक चलेगा. इसकी प्रक्रिया कोरोना के खात्मे तक चलती रहेगी।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment