Translate

Friday, May 14, 2021

गरीब तथा जरूरत मंद लोगो तक भोजन पहुचने का कार्य शुरु

उन्नाव। शुक्लागंज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नगर के जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की शुरुआत किया गयाा जिसका शुभारंभ पूजन के साथ बालू घाट चौकी इथित आनंद घाट से किया गया तथा सर्वप्रथम भोजन बना गंगा मईया को भोग लगाया गया उसके बाद आस पास राह रहे गरीब तथा जरूरत मंद लोगो तक भोजन पहुचने का कार्य शुरु किया गया यहाँ मौजूद तमाम गणमान्य व्यक्तियों का कहना है की जब तक करोना जैसी महामारी चलती रहेगी तब तक जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचता रहेगा जिसका शुभारंभ कमल वर्मा जी द्वारा किया गया और साथ ही कृष्णाहॉस्पिटल L1 जो एकमात्र शुक्लागंज का L1 कोविड-19 हॉस्पिटल है उसमें तीमारदारों तथा रोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से की जाएगी जिसमे कमल वर्मा,डॉo प्रदीप दिवाकर , चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता इत्यादि लोग महजूद रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: