Translate

Friday, May 14, 2021

जिलाधिकारी ने शासना देश के अनुपालन के दिए निर्देश

    
कानपुर । शासन द्वारा निर्धारित गेहूं के समर्थन मूल्य 1975 /प्रति कुण्डल पर ही किसानों को गेहूं का भुगतान किया जाए। सभी क्रय केंद्रों में किसानों को लाइन न लगानी पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। समय से फीडिंग कर उनका भुगतान समय से कराया जाए। आने वाले किसानों के बैठने की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था रहे। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। जिलाधिकारी द्वारा नौबस्ता गल्लामंडी स्थित खाद विभाग व पी0 सी0एफ0 के दो गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई या किसी के द्वारा उनसे पैसा मांगा गया हो, इस पर किसान विनय द्वारा बताया गया कि वह अपना गेहूं लेकर आए हैं, आज ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनका गेहूं आज ही तौलाया गया है ।मुझे कोई समस्या नहीं हुई । जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसी भी स्थिति में परेशान न होने पड़े इस बात का ध्यान रखा जाए । जैसे ही किसान अपना गेहूं लेकर आते हैं तत्काल उनका गेहूं तौल कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद से सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर थर्मल स्कैनर सैनिटाइजर अवश्य रखा जाए ।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री बसंत अग्रवाल उपस्थित रहे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: