Translate

Friday, May 14, 2021

चुनावी रंजिश के चलते A1Tv पत्रकार को दी जान माल की धमकी

सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के निवासी पत्रकार वर्तमान पता हरगांव तीर्थ वार्ड नगर पंचायत हरगांव के निवासी को चुनावी रंजिश के चलते जान से मारने व गांव छोड़ कर भागये जाने की धमकी दी है पत्रकार ने इसकी सूचना लिखित तहरीर के द्बारा हरगांव पुलिस को सूचना भी दे दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मूडीखेरा मजरा वजीरपुर निवासी उत्तम शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला A1टीवी चैनल के (ब्यूरो चीफ) सीतापुर जो वर्तमान में नगर पंचायत हरगांव के वार्ड तीर्थ में रहते है । उन्होंने थाना हरगांव में एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मूडीखेरा गांव निवासी शिवशंकर त्रिवेदी उर्फ छोट्टा पुत्र सोबरन लाल , राम सागर पासी,दीपू त्रिवेदी, मचलू आदि ने आए दिन गाली गलौज करते है विपक्षी राम सागर से झूठे हरिजन केस में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी है ।इनके घर में सस्ते गल्ले की राशन की दुकान भी है जिसका संचालन पत्रकार उत्तम शुक्ला ही करते है।थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर जाँचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: