हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को हरगांव चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुराने मुकदमे में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को हरगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में ग्राम दोस्तपुर निवासी अमित पुत्र निरंजन को मंगलवार को सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर अपने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराही आरक्षी सुधीर गंगवार के साथ हरगांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त अमित को हरगांव पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 217/21 के पुराने मुकदमे में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।ज्ञातव्य रहे कि अभियुक्त अमित पुलिस टीम पर हमला कर आरक्षियों को घायल करने वालों में शामिल था जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश भी थी।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment