उन्नाव। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद में हुये प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में आज मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस नामांकन तथा मतदान के बीच प्रत्याशियों की मौत से प्रधान का चुनाव रद्द कर दिया गया था। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुये प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना आज विभिन्न ब्लांकों में करायी गयी। जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से ह्नदेश कुमार, सफीपुर ब्लांक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, बिछिया ब्लांक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, इछौली से रामचन्द्र, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लांक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, ब्लांक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये।
रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment