मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। आगामी त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मस्जिदो के इमामो ,कमेटी के अध्यक्षों की बैठक की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी को आने वाली ईद की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही पढे हमें आपको परिवार और समाज को सुरक्षित रखना है कोविड महामारी में घरों में ही रहे , लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जरूर करें । इस महामारी को देखते हुए आप सभी का सहयोग बेहद जरूरी है,जिलाधिकारी ने कहा करौना को देखते हुऐ घरों में ईद मिलने न जाएं गले ना मिले हाथ ना मिलाएं , ,हम भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने ईद के त्यौहार पर सभी लोग अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की,और उन्होंने कहा कि इतना सबकुछ कहने के उपरांत लोग बाजारो और सडको पर घूम रहे है,हम अपने आप ,समाज और परिवार को घोखा दे रहे है,उन्होंने कोविड की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करे यही हमारे और आपके परिवार के लिए आवश्यक हैं, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सभी से शांतिपूर्ण और मोहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की,उन्होंने भाई चारे का शहर है सभी सहयोग करे, वहीं पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप कहां यह बेहद नाजुक समय है हमें आपको संयम के साथ काम लेना है पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें घरों में ईद ना बनाएं बैठक को पेश इमाम हजरत सिद्दीकी शिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खाँ ने भी संबोधित किया ,बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार विकास धर दुबे ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment