आगरा। थाना अछनेरा एक और जहां कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस और प्रशासन लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरीत कर रहा है। वहीं कुछ लोग लॉक डाउन में फैले सन्नाटे का फायदा उठाने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अछनेरा थाना क्षेत्र से सामने आया है।जहां पुलिस ने गन्ने के खेत में अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री पर छापामार कर कार्रवाई की है।और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है।सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। कि कुछ लोग लॉक डाउन में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने जब और जानकारी की तो मालूम हुआ कि अछनेरा क्षेत्र में गन्ने के खेत में छिपकर अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। अवैध शराब बनने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत में छापा मारा। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गन्ने के खेत से भारी मात्रा शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ महेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और भी कई नामों का खुलासा हो सकता है।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment