अब निजी चिकित्सालयों को प्रशासन उपलब्ध करारेगा ऑक्सीजन
ऑक्सीजन टैंकर की बहुप्रतीक्षित मांग, शासन ने की पूरी
लखीमपुर खीरी । सोमवार की देर रात खीरी वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे पुलिस की कड़े पहरे के बीच 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर खीरी टाउन स्थित एबी गैस इंडस्ट्री लिमिटेड पहुंचा। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अपनी निगरानी में ऑक्सीजन गैस की अनलोडिंग कराई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है। वही 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की खीरी में अपलोडिंग कराई जा चुकी। अब प्रशासन जिले के निजी चिकित्सालयों को भी उनकी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि चिकित्सकों की निगरानी व सलाह पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करें। अनावश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की होल्डिंग घरों में ना करें। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment