Translate

Thursday, May 13, 2021

315 बोर तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

उन्नाव। ग्राम अटवा में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग की घटना में गोली लगने से दीपक पुत्र विमलेश कुमार उम्र करीब 15 वर्ष नि0 ग्राम अटवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव की मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/2021 धारा 143/ 147/ 148/ 149/ 302/323/504 भादवि व 7 CLA Act में नामित अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम अटंवा थाना एफ 84 जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा.315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त सूरज उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 157/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया । जिसके बाद सूरज सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम अटंवा थाना एफ 84 जिला उन्नाव को प्रभारी निरीक्षक श्री भावनाथ चौधरी निरीक्षक श्री उरेश सिंह , का0 शिवा चौधरी , का0 वरूण यादव ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: