सीतापुर। विकास खंड हरगांव के ग्राम पंचायत नयागांव फीरोजपुर निवासी शेरू सिंह पुत्र उमेश सिंह ने एक शौचालय की मांग ग्राम प्रधान/पंचायत सचिव संजय कुमार से की। जिस पर संजय कुमार ने लाभार्थी शेरू का शौचालय काटकर उसका मानसिक संतुलन विगड़ने की आख्या लगाकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनय द्विवेदी को पत्र दिया जिसपर उसी आख्या के अनुरूप एडीओ पंचायत विनय द्विवेदी ने जिला पंचायत अधिकारी सीतापुर को पत्र भेजकर सूचना दे दी ।अब प्रश्न उठता है कि एडीओ पंचायत या ग्राम पंचायत सचिव को डाक्टरों के अधिकार कब से प्राप्त होने लगे कि वह लाभार्थियों को पागल करार तक घोषित कर सकते है ।जब विकास खंड अधिकारी राजकुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह उपलब्ध नहीं हो सके ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment