Translate

Friday, May 14, 2021

ड्रग इंस्पेक्टर टीम समेत पहुंचे गोला, मेडिकल प्रतिष्ठानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

संदेह में आई औषध का लिया नमूना, सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु भेजेगे राजकीय लैब
लखीमपुर खीरी। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत में गोला में संचालित विभिन्न मेडिकल कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिससे मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार रावत ने बताया कि मैसर्स हेल्पलाइन एवं मैसर्स आराधना मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की। जिसमें आराधना मेडिकल एजेंसी पर कोविड-19 से संबंधित औषधियों का क्रय विक्रय अभिलेख जांचा। वही एक संदेह के घेरे में आई औषध का नमूना सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ को प्रेषित किया जा रहा है। वही फुटकर औषधि विक्रय लाइसेंस हेल्पलाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय महेश कुमार राठौर मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में सैनिटाइजर का नमूना सील मोहर कर जांच व विश्लेषण हेतु प्रेषित किया। इसके अलावा कोविड-19 से संबंधित औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेख की जांच भी की। ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया कि यदि दवा विक्रेता जीवन रक्षक दवाओं एवं पल्स ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग ओवर रेटिंग करता है तो वह नंबर : 05872-252715, 252879 पर इसकी सूचना देख सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: