Translate

Friday, May 14, 2021

बारात से वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार बारातियों से ठेलिया लड़ी घायल बारातियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट के साथ लूटे तीन हजार

हरगांव, सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर बारात से वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार बारातियों की बाइक एक अनियंत्रित ठेलिया से लड़ गयी जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसपर ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास से तीन हजार रुपये भी छीन लिये । सूचना पुलिस को दे दी गई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर बारात से वापस लौट रहे दो मोटरसाइकिल सवार शंकर पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम अल्लीपुर बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर व ओमप्रकाश पुत्र मुरली निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली शहर सीतापुर शुक्रवार को लगभग 10बजे सामने सडक पर अनियंत्रित ढंग से चला रहे ठेलिया से टकरा गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों से मारपीट करते हुए उनके पास के तीन हजार रुपये भी छीन लिये ।सूत्रों के अनुसार मामले की सूचना हरगांव पुलिस को दे दी गई है ।घायलों को सीएचसी हरगांव मे भर्ती कराया गया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: