हरगांव, सीतापुर। विकास खंड हरगांव के ईशमाइलपुर की ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव पचायंत की सभी गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराने का बीडा उठाया है ।अनूठी पहल करते हुए अभी तक आधा दर्जन से ऊपर गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग राशि देकर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया है । विकास खंड हरगांव के ग्राम इस्माइलपुर के नवनिर्वाचित प्रधान अकील अंसारी ने प्रधान बनने के बाद अपने स्तर से गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग राशि देकर विवाह संपन्न कराने का बीडा उठाया है । अकील अंसारी ने अपने संसाधन से उपहार एवं प्रति लडकी दस हजार नगद प्रत्येक गरीब ब्यक्ति के घर घर जाकर उसकी लडकी की शादी में उपहार के साथ साथ दस दस हजार रूपये नकद दिया है । जिसमें राधे निवासी सदुललापुर, चिरंजीव निवासी कमरसेपुर, सुरेन्द्र निवासी मल्ला पुर, तथा रामखेलावन, हरिनाम ,सरवेश ,सोहनलाल निवासी इसमाईलपुर की पुत्रियों की शादियां प्रमुख रूप से हैं ।इस्माइलपुर के नव निर्वाचित प्रधान अकील ने बताया कि वह ग्राम पंचायत इस्माईलपुर की सभी समुदायों की पुत्रियों की शादी मे उपहार एवं दस हजार की नगद धनराशि देते रहेंगे।क्षेत्र के लोगों ने अकील के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की है।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment