Translate

Wednesday, April 28, 2021

युवा सर्व कल्याण समिति कोरोना काल के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, कराधान व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु गठित करेगी हेल्पलाइन

 

 
 
 
आम जन घर बैठे ले सके जानकारी
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक हुई जहाँ पर गाज़ियाबाद इकाई की जिलाध्यक्ष प्रिया मिश्रा व विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने सुझाव रखा, कि कोरोना काल में आमजन को मोबाइल पर सुविधा व परामर्श के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु समितिया गठित जाये, जो कोरोना काल में आमजन को चिकित्सा, वैधानिक, कराधान, विद्यार्थियों के लिए विषय अध्यापक, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी व परामर्श घर बैठ फोन पर उपलब्ध हो जाएगी| बस उनको समिति द्वारा गठित विशेषज्ञो को उनके निर्धारित नंबर पर कॉल करनी होगी| पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के साथ उपाध्यक्ष निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्र, सदस्य हेमंत सैनी, सदस्य नाजिश खान समेत सभी की सहमती से अनुमोदन प्रदान किया| प्रभारी प्रांजल मिश्र ने बताया एक हफ्ते के भीतर समितिया गठित होकर कार्य प्रारंभ कर देगी मीटिंग में आई.टी. प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, श्वेत रस्तोगी, रवि कश्यप, अजय वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, सोनू मौर्या, प्रदीप मौर्या, केशव गुप्ता , प्रसून कपूर, अनुपम कपूर, राहुल खन्ना, आदि ने  सहभागीता की।
 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: