Translate

Monday, May 10, 2021

शहर में सख्ती से क्यों नहीं कराया जा रहा है लाॅकडाउन का पालन

आटो में भी ठसाठस सवारियां भरकर निकल रहे हैं आटो चालक, नहीं दिखी पुलिस की सख्ती
फिरोजाबाद। शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह कोटला रोड पर रूक रूक कर जाम की स्थिति रही, जहां आटो में सवारियां ठसाठस भरकर निकलीं तो वहीं वाहन चालकों का निरंतर आना जाना रहा, ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इसी तरह हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन। फिलहाल यहां के जो हालात है उनसे साफ प्रतीत हो रहा है कि थाना पुलिस की कोई सख्ती नजर नहीं आ रही, यह तो शहर का एक क्षेत्र है जो कि उदाहरण मात्र नजर आने पर दिखाया गया है, अपितु शहर के कई क्षेत्रों में लगभग यही हाल है लाॅकडाउन लगा जरूर है पर इसको लेकर सख्ती नजर नहीं आ रही है, ऐसे में क्या वाकई कोरोना ग्राफ गिराने में हम सब कामयाब हो पायेंगे, क्या सिर्फ दुकानें बंद होने से ही कोरोना दूर भागेगा, ऐसी चर्चायें लोगो मै है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: