Translate

Sunday, November 10, 2024

सम्पूर्ण थाना दिवस में डी.एम व एस.पी ने सुनी जनसमस्याएं, शिकायती पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए दिए निर्देश

बंडा /शाहजहांपुर। बंडा थाने में समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए मौके पर पहुंची शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने का आदेश दिया । साथ ही लेखपाल, कानूनगो और सचिवों को एक निश्चित दिन पर पंचायत भवन में समय देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने थाना बंडा में समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान गांव नवाबपुर पुक्खी निवासी रमेश चंद्र की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को गांव जाकर समस्या का समाधान कराने की बात कही । वहीं गांव रायटांडा में पात्र और अपात्र लोगों को मिले आवास की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वीडीओ बंडा सर्वेश कुमार को एक चार सदस्यीय टीम निर्देशित कर समाधान कराने की बात कही । समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक करके फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसमें ज़मीन से संबंधित विवाद, राशन वितरण में गड़बड़ियां, और अन्य जनहित के मुद्दे शामिल थे। सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपालों और अन्य संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि जनसमस्याओं को समय पर और प्रभावी ढंग से सुलझाया जाए। इसके साथ ही यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत पाई गई, तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा, "जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर बार-बार भटकने को मजबूर न हो। मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि लोगों का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।" इसके बाद जिलाधिकारी ने बंडा उपमंडी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में साफ-सफाई, किसानों के लिए सुविधाओं, और उत्पादों की बिक्री में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिले। इसके साथ ही धान में आने वाली नमी एक भी निरीक्षण किया । इस दौरान एक शिकायतकर्ता ने डीएपी खाद न मिल पाने की बात कही जिस पर उसे आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की बात कही जिसके बाद जिलाधिकारी ने सुनासीर नाथ इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण किया । जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुनासीर नाथ मंदिर पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, सीओ निष्ठा उपाध्याय सहित थाना प्रभारी सोनी शुक्ला और कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: