Translate

Monday, April 6, 2020

जिले में ऐसा भी कोटेदार है जो नहीं मानता जिलाधिकारी का भी आदेश


शिवगढ,रायबरेली।। आपको बताते चलें कि मामला ग्राम पंचायत पिपरी का है जहां के निवासियों ने पिपरी की कोटेदार नीलम सिंह पर एवं उनके प्रतिनिधि पवन सिंह पर लगाये घटतौली,यूनिट से कम राशन देने जैसे गंभीर आरोप।अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने कहा नहीं दिया जा रहा है निशुल्क राशन की जा रही है पैसे की मांग। पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी ने बताया कि 50 से 60 अंत्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारक आए थे जिन्होंने बताया कि उनको पूरी यूनिट का राशन नहीं दिया जा रहा है एवं सरकारी मंशा के अनुरूप ग्राहकों को निशुल्क राशन ना देकर पैसे की मांग की जा रही है जोकि अपने आप में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश को मुंह चिढ़ाने जैसा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से भी की है।यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी घटतौली एंव कार्ड धारकों के साथ अभद्रभाषा के प्रयोग को लेकर चर्चा में रहा है पिपरी का उचित दर विक्रेता परंतु उच्चाधिकारियों के वरद हस्त प्राप्त होने से से कोटेदार का दबदबा लगातार ग्राहकों में बना रहता है इस कारण कोई उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता परंतु इस बार भुखमरी की हालत में भी जब गरीबों को अपना निवाला छिनता दिखा तो लोगों ने एकजुट होकर कोटेदार के खिलाफ आवाज उठाई। इस समय जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो गरीब तबके के लोगों के लिए सहूलियत के नाते देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निशुल्क राशन वितरण का आदेश दे दिया परंतु पिपरी कोटेदार पर सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं। जब तक इस तरह के कोटेदार रहेंगे तब तक सरकारी मंशा पर लगातार पानी फिरता ही रहेगा। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कार्रवाई करता भी है या इस बार फिर गरीबों को अपने हक से वंचित रहना पड़ेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: