Translate

Friday, March 31, 2017

सट्टा तथा जुआ संचालकों के मकड़जाल में फसा गंगाघाट.

सट्टा तथा जुआ संचालकों के मकड़जाल में फसा गंगाघाट.

उन्नाव. गंगाघाट थाना झेत्र में थानाप्रभारी की अगुवाई में विगत दिनों बेकाबू हो पहे सट्टा संचालकों पर नकेल कसनें के लिये पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें पुलिस नें सट्टा खिलाते दो लोगों को मै पर्ची व रजिस्टर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,  सूत्रों कि मानें बढ़ते दबाव के चलते गंगाघाट के सट्टा किंग उर्फ आतंकवादी नें ही अपनें गुर्गों को गिरफ्तार करवाया जबकि आतंकवादी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है, शुक्लागंज लंबे समय से जुआ संचालकों तथा सट्टा व्यापारियों का गढ़ बना हुआ है, शायद इसीलिये यहा लगभग हर किस्म का अवैध व्यापार होता है, गंगाघाट झेत्र में जुआ तथा सट्टा संचालकों का मकड़जाल बहुत मजबूती से फैला हुआ है, लगभग 12 स्थाई ठिकानों से बकायदा दुकान व शोरूम बनाकर सट्टा लिखा जाता है, सट्टा संचालक या कहे तथाकथित सट्टा किंग पोनी रोड़ से लेकर मरहला चौराहे तक अपनें स्थाई 12 अड्डों से सट्टा संचालन करता है, अकेले गंगाघाट में रोजाना लगभग 2 से 2.5 लाख रूपये तक का सट्टा खेला जाता है, क्रिकेट हो या सेंन्सेक्स का भाव चौबिस घंटे इन सट्टा संचालकों द्वारा सट्टा खिलाया जाता है. गंगाघाट घाट के इस सट्टा किंग को "आतंकवादी" के नाम से जाना जाता है, कानून व्यवस्था का माखौल बनाकर सट्टे से कमाये रोजाना लाखों रूपयों से कथित "आतंकवादी" के तार जिला पुलिस के कुछ कर्णधारों तक है जो इसके सट्टा को कानून की नजरों से बचानें का काम कर खुलेआम संचालन करवाते है.
यही हाल जुआ संचालको का भी है, गंगाघाट के अलग अलग झेत्रों में अनेंकों अड्डों से गंगाघाट व बाहर से आये बड़े जुआरी इन जुआ संचालकों द्वारा सजाई आधुनिक फड़ों से लाखों का दांव लगाकर पुलिस व कानून व्यवस्था को लगातार खुली चुनौती देकर बौना साबित कर रहे है, धोबिन पुलिया के निकट स्थित रोड पर एक कार्यालय से लंबे समय से जुआ संचालन कराया जाता है, गंगाघाट थाना अन्तर्गत आदर्श नगर निवासी कथित अपराधी द्वारा लंबे समय से पूरे गंगाघाट थानाझेत्र में जुआ संचालन किया जा रहा है, गंगाघाट थाना के पूर्व थानाअध्यक्झ अरविन्द सिंह नें आदर्श नगर निवासी तथाकथित अपराधी व प्रमुख जुआ संचालक द्वारा लाखों रूपये के जुआ की फड़ पर मौजूद होनें की सूचना पर धरपकड़ की थी, जिसमें इसका परम सहयोगी ढाचा मौके से जुआ खेलते पकड़ा गया था, जिसे पुलिस थाने लाकर पूछताछ भी की गई थी, आजकल उसी ढाचा के धोबिन पुलिया स्थित कार्यालय पर धनिया के व्यापार की आड़ में जुआ खिलाया जाता है, गौरतलब है कि थानें में लंबे समय से तैनात सिपाहियों को सट्टा तथा जुआ संचालकों की अक एक जानकारी है प्रमाण स्वरूप गंगाघाट थाना के सिपाही अक्सर इन अपराधियो/जुआ तथा सट्टा/बुक संचालकों के साथ गलबहियां करते देखे जाते है...........

कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: