आगरा। आगरा की तहसील एत्मादपुर के गांव कुरगवा में कोरोना वायरस से हो रही लगातार मौतों को देखकर मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे गांव कुरगवा गांव में सीएससी एत्मादपुर डॉक्टरों की टीम लोगों की जांच कर रही है। टीम से भी जानकारी ली और उनको दिशा निर्देश भी दिए और गांव में गंदगी के लगे अंबार को देखकर भड़क गए सीडीओ और वीडियो एत्मादपुर विपुल कुमार को दिए आदेश और कहा एक हफ्ते के अंदर यह गंदगी साफ हो जानी चाहिए और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौके पर डॉक्टरों की टीम को और उनके कार्य को देखकर उनको धन्यवाद दिया और टीम ने कुछ सामान के उपलब्ध न होने की बात कही तो मुख्य विकास अधिकारी ने उनको रेगुलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सैनिटाइजर ग्लव्स जैसी समस्याएं थी। जिन्हे उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम एत्मादपुर को फोन कर आदेश दिए और ग्रामीणों से भी रूबरू हुए और जनता से पूछे गांव की समस्याएं तो लोग आए सामने और लोगों ने बताया कि सीडीओ साहब हमारे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी कभी-कभी गांव में आता है। सुनते ही सीडीओ आगरा ने ग्राम प्रधान गीतम सिंह कुशवाह को बुलाया जो कि अभी दो-तीन दिन पहले ही नवागत प्रधान है। उसको भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि काम को ठीक से करो पूरे गांव को प्रतिदिन सैनिटाइज कराओ गांव से गंदगी को हटाओ अगर यह काम तुम नहीं कर पाए तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा प्रधान ने भी गांव में साफ सफाई कराने को लेकर सैनिटाइज कराने को लेकर सारी व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी ली अब देखना यह है। कि सीडीओ के आदेश होने के बाद क्या काम होता है। और क्या नहीं होता मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरे गांव को बैरिकेडिंग लगाकर सारे रास्ते सील करवा दिए जाएं और यह कार्य पुलिस की देखरेख में हो और पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया जाए कोई भी गांव का लोग पुरुष या महिलाएं न गांव से बाहर जाएंगे न कोई बाहर का व्यक्ति गांव में नही आएगा और गांव के लोग लगातार अपनी जांच कराते रहें जिससे कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके उसकी चेन को तोड़ा जा सके गांव का ही एक नौजवान जो कि एमबीबीएस कर रहा है।भानु प्रताप कुशवाहा उसके चाचा जो तमिलनाडु में डॉक्टर हैं।डॉक्टर धर्मपाल उनकी गाइडलाइंस पर कर रहा है। मरीजों का इलाज उनकी बताई दबाव को मरीजों को लिख कर देता है।मरीज दवा लेकर आता है। और ठीक हो जाता है।इस तरह की व्यवस्थाएं गांव के नौजवान डॉ भानु प्रताप के द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही हैं। इसकी जानकारी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह बघेल ने दी वीडियो एत्मादपुर सहित कई तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment