फिरोजाबाद। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर मांग की है कि आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाकर सम्पूर्ण बाजारों को बंद करा दिया । व्यापारियों ने आपके आदेश का स्वागत करते हुए सहर्ष स्वीकार किया आपकी मेहनत व दृण्ड संकल्प व जिला प्रशासन की मेहनत व सहयोग से कोरोना महामारी पर तेजी से रोक लगाकर ग्राफ को गिरा दिया है । एक वर्ष में दो बार कोरोना के कारण व्यापारी बाजार बंदी से आर्थिक मंदी से कराह रहा है। मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा की सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद कर वीकली बंदी के तहत सम्पूर्ण बाजार खोलने के आदेश प्रदान करें तथा व्यापार मंडल महानगर अध्य्क्ष ने पत्र के माध्यम से ही जिलाधिकारी जी से निवेदन किया है कि फ़िरोज़ाबाद में आपकी मेहनत से कोरोना के 1000 से भी कम मरीज जनपद में है तथा प्रतिदिन कोरोना के मरीज निकल रहे है उससे दुगनी रफ्तार से ठीक हो रहे है वह अपने स्तर से भी जैसे मिठाइयों की दुकान खोलने का निर्णय लिया है उसी प्रकार से वीकली बंदी करते हुए बाजार खोलने के आदेश प्रदान करने की कृपा करें।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment