कानपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जयसवाल ने बताया कई ज्वेलर्स भाइयों ने अपनी अक्षय तृतीया के पर्व पर डिजिटल शोरूम app और दुकान ऑनलाइन app पर अपनी दुकान का शोरूम बनाकर ज्वैलरी का डिस्टल प्रदर्शन कर ग्रह को को व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज भेज कर अक्षय तृतीया के पर्व पर ऑर्डर बुक किए लोगों ने शगुन के हिसाब से 1 ग्राम सोने की चैन गणेश लक्ष्मी के क्वाइन चांदी के भगवान की मूर्ति पेंडल वगैरा के ऑर्डर दिए जिनको दुकानदारों ने डिलीवरी किए ।
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment