Translate

Friday, May 14, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम में मनाई गई ईद ,बाटी गई सेवइयां

कानपुर। हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक ईद का त्यौहार आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया और उन्हें ईद के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें सेवइयां पूरी सब्जी भी खिलाई गई और आपस में गले मिलकर उन्होंने एक दूसरे बच्चों को बधाई भी दी अवगत हो कि सुभाष चिल्ड्रन होम बिना किसी जाति धर्म भेदभाव सभी धर्मों का सम्मान करता है और सभी धर्मों एवं जातियों के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क आश्रय भी प्रदान करता है बच्चों ने समाज में प्रेम सौहार्द भाईचारा बनाए रखने की लोगों से प्रार्थना भी की और ऐसे बच्चों के प्रति लोगों से भी अपील की गई कि अपना प्रेम ,समय ,उपहार एवं जरूरत की चीजें देकर समय-समय पर अपने प्रेम और स्नेह का इजहार करते रहे। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: