Translate

Thursday, April 5, 2018

सफेद हाथी बनी एम्बुलेंस ,मरीज अपने हाल पर ही जाते है अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर पर खड़ी रहती है एम्बुलेंस मगर मरीज वार्ड में पैदल ही जाकर शिफ्ट किये जाते है  ऐसा ही मामला आज चिलचिलाती धूप थी तभी इतनी गर्मी में एक बच्चा जिसको डायरिया की शिकायत होने पर उसे बच्चों वाले वार्ड में  भर्ती के लिए पैदल ही भेज दिया ,जब कि इतनी गर्मी में बच्चे को  बीमार होने के बाद भी दोपहर में अपने हाल पर ही जाने दिया आखिर सवाल ये है कि ये सफेद हाथी बनी ये एम्बुलेंस किस लिये ट्रॉमा सेंटर पर खड़ी रहती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: