आगरा ।। बरहन के अन्तर्गत माँ पार्वती कोल्ड स्टोरेज जमाल नगर भैंस में सपा के वरिष्ठ नेता बौबी यादव के नेतृत्व में मिठाई बाँट कर खुशी प्रगट की और मिठाई बांटकर ख़ुशी का इजहार किया।आपको बताते चले कि कल गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में समाजबादी पार्टी ने वीजेपी को करारी शिशक्त दी। आपको बता दें फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने पर रिक्त हुई थी वहीं गोरखपुर सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे देने पर रिक्त हुई थी। इन दोनों ही सीट पर सपा ने अपना कब्जा कर लिया है सपा नेता बौबी यादव ने फूलपुर व गोरखपुर की जनता को जीत की बधाई दी। वहां मौजूद बहुजन समाज पार्टी व समाजबादी पार्टी दोनों के कार्यकर्ता ने बहिन मायाबती व अखिलेश यादव के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। साथ ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुआ
भतीजे के नारे लगाए ।इस मौके पर वहां महेश बघेल, वेदपाल, उमेश यादव, दौलत राम, सुनील कुमार, रामावतार यादव, मूल चंद्र बघेल, इखरार खान, मोहम्मद नजीर, कफील अहमद, सोहिल खान, इजाज खान, मुकर्रम अली, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद वसीम, नर्सिम्बा डॉन,अब्दुल वहीद, आदि सपा व बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर :- राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment