Translate

Friday, March 16, 2018

घर पर मौजूद माँ की दबंग गुण्डे कर रहे पिटाई

बेटे कर रहे बार्डर पर भारत माँ की रक्षा

नवाबगंज,उन्नाव ।। मौरावाँ थाना क्षेत्र के गांव सूर्यबक्स खेडा मजरे विसारा की कमला देवी आज सुबह आठ बजे दरवाजे लगा सरसों का पिंजर उठा कर किनारे लगा रही थी तभी गांव के ही दबंग रमेश सिंह, धुन्नी सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह आदि अपने एक दर्जन साथियों के साथ कमला देवी पर टुट पडे़ सास को पीटता देख बहू लक्ष्मी देवी व पोती संगीता बचाने दौडी़ तो उक्त दबंगो ने लक्ष्मी देवी व संगीता को भी पीटने लगे रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोशी दौडे तो उक्त दबंग जान से मार डालने की धमकी देते हुये चले गये पीडित वृद्ध महिला की बहू लक्ष्मी गर्भवती है ।पीडित के दो पुत्र सेना मे रहकर भारत माता की सेवा कर रहे है ।पीडित लहूलूहान वृद्धा ने थाना मौरावाँ मे प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुये मौरावाँ पुलिस ने चिकित्सिय परीक्षण के लिये मौरावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा हैं।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: