Translate

Wednesday, March 14, 2018

विधुत विभाग की मनमानी ,शमशान के आगे चार पोल लगा दिए,लोगों में आक्रोश

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में विधुत विभाग की मनमानी एक बार फिर सामने देखने को आई जो शमशान के आगे चार पोल लगा दिए हैं जिससे क्षेत्रीय समाज के लोगों में आक्रोश है ,इसे हटाये जाने की माग की गयी है लेकिन इस ओर किसी भी विधुत विभाग के आधिकारियो का कोई ध्यान नही । मौजूद व्यक्तियों में सत्यवीर सिंह ,दीपक कुमार ,हरनाम सिंह ,अवनीश कुमार ,अतुल कुमार, सजीव कुमार ,बाबा योगी अमरनाथ के मना करने पर गाली गलोज, संरक्षक के साथ बदतमीजी, मु.खेड़ा फिरोजाबाद आदि साथ में ब.स.पा के नेता भी पहुँचे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: