फिरोजाबाद ।। जनपद थाना नगला सिघीं क्षेत्र के गॉव घुरूकुआ निवासी चन्दन सिहं की 6 वर्षीय पुत्री कुमारी अंजली की गला दवाकर हत्या कर दी परिजनों को आशंका है कही अंलजी के साथ रेप करने के बाद हत्या तो नही की गई पुलिस जांच में जुटी शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला आस्पताल भेजी गॉव घुरूकुआ निवासी चन्दन सिहं की 6 वर्षीय पुत्री अंजलि की गला दवाकर हत्या जहॉ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस फोर्स के साथ थानाध्यक्ष टूण्डला एसपी सिटी राजेश सिंह थानाध्यक्ष नगला सिघीं मान्वेन्द्र सिहं मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment