मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गर्मी के दस्तक देते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू हो गया है।अभी तक सुबह और शाम 4 घंटे की कटौती हो रही थी।जो बढ़ाकर 6 घंटे की हो गई। कि यह पता ही नहीं कि कब आएगी और कब चली जाएगी बोर्ड परीक्षाओं के समय जब बच्चों की प्रातः और शाम पढ़ाई का समय होता है तो बिजली दो-दो घंटे के लिए गुल होती थी।परीक्षाएं खत्म होते ही आम जनजीवन पर उसका सीधा असर पड़ता दिखा। साथ ही स्नातक एवं गृह परीक्षाएं शुरू हो जाने पर छात्र-छात्राओं के सामने परीक्षा की तैयारी में समस्या पैदा होने लगी है प्रदेश सरकार का तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और गांव को 16 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे की हवा निकलती दिखाई दे रही है गर्मी की दस्तक के साथ विद्युत मांग भी बड़ी जिसके साथ थी विद्युत संकट भी पैदा होने लगा तमाशा जनवरी खत्म होते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू कर दिया था जो मार्च शुरू होते ही गंभीर होता जा रहा है मार्च शुरू में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया जिसके साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ी मांग बढ़ने के साथ विद्युत की गाड़ी पटरी से उतरती दिखाई दे रही है गत सोमवार को प्रातः से ही बिजली शुरू हुई आंख मिचोली नगरवासी चिंतित दिखाई पड़े जब गर्मी की शुरुआत में ही बिजली की आंख मिचौली की स्थिति यह है तो गर्मी अपने पर होगी तब विद्युत आपूर्ति की स्थिति क्या होगी । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार के वादा हवा हवाई साबित होने लगा है ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment