Translate

Tuesday, March 13, 2018

वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए

फ़िरोज़ाबाद ।। सत्य नगर टापा बगीची पर वार्ड नम्बर 17 से पार्षद प्रत्यासी रहे डॉक्टर श्यामवीर सिंह व समाज सेविका उनकी पत्नी व समाज सेवक रौशन गौतम साथ ही वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए जबकि इसी वार्ड से पार्षदी में हर का सामना करने के बाद भी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने अपनी सेवा देने विना स्वार्थ के बंद नही की है जोकि वह और उनकी पत्नी गरीवों की हर समय मदद को तैयार रहते है फिर भी ऐसे पार्षद प्रतियासी को भी हार का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि इनकी सेवा कब काम आएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

No comments: