Translate

Tuesday, February 6, 2018

बुर्जूगो की जमीन पर किया दबंगो ने कब्जा-प्रशासन मौन

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। जनपद  के ग्राम भोगियापुर के निवासी बुर्जूग श्रीराम ,सीताराम, रामेश्वर पुत्रगण खंजन की जमीन पर ग्राम के ही कुछ लोगो ने जब्बरन कब्जा किया हुआ है जिसकी सुचना  उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को एक संगठन हिन्दू जागरण मंच के लेटर पैड के जरिऐ दी गई थी परन्तु कोई निराकरण नही हुआ फिर गरीब बुर्जूगो ने थाना दिवस मे भी अपनी गुहार लगाई तो आर.आई महोदय ने लेखपाल के लिए लिख दिया और लेखपाल निर्भय वर्मा को सौप दिया इसी तरह ऊपर से नीचे को क्रम बार लिखा पडी चलती रही परन्तु गरीवों का निराकरण नही किया गया क्या योगी सरकार सिर्फ अपनी जमीने छुडवा रही है क्या गरीबो को भी कुछ राहत मिलेंगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: