फिरोजाबाद ।। जनपद में भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे पुलिस एवं प्रशासन-प्रभारी मंत्री भूमाफियाओं पर अभी तक की गयी कार्यवाही का व्यौरा किया तलब, सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को जनता की सेवा पूरी निष्ठा से करने के दिए निर्देश , जनपद में विधायक निधि से मिलेगी डायलिसिस मशीने मा. राज्यमंत्री विधायी न्याय, खेल, सूचना एवं युवा कल्याण डा. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को देश के माननीय प्रधानमंत्री और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की अनुकरणीय जीवन शैली से सीख लेकर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठां के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचलित योजनओं को जनता तक पहुचाने का उत्तरदायित्व अधिकारियों का है और यदि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा लगन और कर्तव्यपरायणता से निभाएं तो भारत को वैभवशाली एवं समृद्ध बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में शत प्रतिशत एल ई डी लाईट का ही प्रयोग हो इसके लिए आज ही सभी विभागाध्यक्ष दिशानिर्देश जारी करना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की स्ट्रीट लाइटों को एल ई डी लाईट से शीघ्र ही रिप्लेस करा दिया जाएं।बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा पार्कों की सही स्थिति से अवगत न करा पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने दायित्वों और कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी लेने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के अन्दर के सभी पार्कों को बाउंड्रीवाल से घेरने तथा अमृत स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से विकसित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में एक तालाब या सरोवर का चयन करके उसको कुंड के रूप में विकसित करें जिससे उसे दर्शनीय स्थल के रूप में बनाया जा सके। उन्होंने इसके चारों ओर एक भ्रमण पथ, पत्थर की बेंच बनवाते हुए आस पास सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में चल रही सभी विकास योजनाओं की जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य होनी चाहिए तथा उसकी प्रगति एवं गुणवत्ता से समय समय पर पर अवगत कराते रहें जिससे योजनाओं को समय से पूर्ण होने में सहयोग मिले तथा जनता को योजनाओ का पूर्ण लाभ भी मिल सके । उन्होंने अवशिष्ट प्रबंधन पर की जा रही प्रगति की समीक्षा की तथा शीघ्र ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालित कराने के निर्देश दिए । उन्होंने नगर आयुक्त को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में जनपद को प्रथम बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर में एक मल्टीस्टोरी टाउनशिप विकसित किये जाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में 15 फरवरी के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की किश्त को निर्गत कर दिया जाए । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को 2 अक्तूबर 2018 से पूर्व ओ.डी.एफ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जनता के बीच जाकर जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए।माननीय प्रभारी मंत्री ने जनपद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करने के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में एंटी रैबीज वैक्सीन और टिटबैक किसी भी दशा में कम नहीं पड़ने चाहिए। इसके लिए समय पर इंडेंट प्रेषित कर दिया जाए तथा उचित प्रबंध भी रखे जाएँ जिससे जनता को परेशानी न हो। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डायलिसिस मशीन की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए जिसपर माननीय विधयाकों ने सहमति व्यक्त की । चिकित्सा विभाग की बंद पड़ी यूनिटों को शीघ्र चालू किये जाने के भी निर्देश दिए जिससे जनता को उसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है जिसमे सभी को सहयोग करना चाहिए तथा शाशन स्तर से भी पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यालयों की दशा सुधारने के क्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय में पढ़े पूर्व छात्रों जो आज सफल होकर बड़े पदों पर पहुँच चुके हैं तथा उद्योग बंधुओं के सहयोंग से कार्य कराने के निर्देश दिए। जनपद के स्कूलों को गोद लेकर उसमे प्रभावी परिवर्तन किये जाने की कार्यवाही की सराहना करते हुए छात्रों को बेहतर शिक्षा का प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिए।माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला पूर्ती अधिकारी को निर्देश दिए कि आम जनता को राशन की दुकानों के सम्बन्ध में अत्यधिक शिकायत रहती है । इसके लिए आवश्यक है कि जनपद स्तरीय टीम टीम से राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करा लिया जाए एवं कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे सार्वजानिक वितरण प्रणाली में सुधार हो सके। इसके लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए।जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि भूमाफियाओं पर अत्यंत कठोर कार्यवाही करें एवं अभी तक की गयी सभी कार्यवाहियों की सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी का रोस्टर बनाकर भिन्न भिन्न थानों में रात्रिकालीन भ्रमण सुनिश्चित कराएं तथा पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनशील हो।जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान हो । उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के प्रति इतनी कठोरता से कार्यवाही करें कि सभी को सबक मिले। हिस्ट्रीशीटर पर जिलास्तरीय टीम से प्रिवेंटिव एक्शन की मानीटरिंग करायी जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बिन्दुवार प्रगति आख्या से माननीय मंत्री जी को अवगत कराते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के प्रति उन्हें आश्वस्त भी किया । बैठक के दौरान माननीय विधायक सदर मनीष असीजा एवं विधायक शिकोहाबाद मुकेश वर्मा ने भी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किये जिन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, नगर आयुक्त, सभी उपजिलाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment