भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार
आगरा । भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार।जिसके चलते भाजपा के नवागत मेयर खतरे आ सकते है क्योंकि सबसे ज्यादा अमीर होना मेयर नवीन जैन को भारी पड़ सकता है एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एवं इलेक्शन वॉच द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में नवीन जैन का नाम भी शामिल किया गया ।एडीआर के मुताबिक़ नवीन जैन पर चार मुक़दमे दर्ज है आगरा शहर अव्वल नागरिक नवीन जैन को अपराधी दर्शाया गया है बताते चले कि एडीआर ने नवीन जैन को 409 करोड़ से अधिक संपत्ति का होना करार दिया है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment