Translate

Saturday, December 9, 2017

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई       

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

बिठूर । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता पटवर्धन ने स्थानीय रामधाम आश्रम मे निराश्रित पुरूष एवं वयोवृद्ध महिलाओं को शाल एवं वितरण किया एंव भोजन करवाया इस मौके पर क्लब की सदस्यों मे मेनका श्रीवास्तव,भावना अवस्थी,मीरा साहू,नीलम श्रीवास्तव एवं बिठूर के शाखा प्रबन्धक अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।

No comments: