Translate

Saturday, November 11, 2017

पुलिस प्रशासन थाना सदर बाजार द्वारा की जा रही विवेचना से एक बार फिर सवालो के घेरे में थाना सदर बाजार

शाहजहाँपुर।।पुलिस प्रशासन थाना सदर बाजार द्वारा की जा रही विवेचना से एक बार फिर सवालो के घेरे में।बताते चले अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को लगभग 18 माह से महिला व उसके परिवार और सहियोगियो द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जा रहा है परंतु जिसकी सूचना थाना सदर बाजार और जिले के उच्याधिकारियो के साथ साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक,अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं)लखनऊ को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित किये गए और तो और जनशुनवाई पोर्टल पे भी शिकायत की गई परन्तु कार्यवाही के नाम पर शून्य ही मिला। अत्याधिक परेशान होने के बाद कोर्ट की शरण ली और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण अपराध संख्या 3989 में एफआईआर 499, 506, 504, 323,66(a)b में दर्ज हुई ।सबसे गम्भीर और चौकाने वाली बात यह है कि हर बार पीड़ित को थाने जांच के नाम पर बुलाकर परेशान किया गया और आज तक न गवाहों के बयान लिए और न ही घटना स्थल पर जाकर पूछताछ की । पीड़ित के बयान के आधार पर मनमानी विवेचना उच्याधिकारियो को प्रेषित की जाती रही। यह है शाहजहाँपुर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली ।पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2014 में गलरिंग पब्लिक स्कूल निकट अटसलिया फाटक शाहजहांपुर में 2 माह तक शिक्षण कार्य किया और स्कूल में विपक्षी महिला काउंसलिंग के पद पर कार्य करती थी उसी अवधि में महिला से जान पहचान हो गई और महिला का पीड़ित के घर पर आना जाना शुरु हो गया उसके बाद महिला HDFC बैंक की अनुषांगिक शाखा hbl  विकासपुरी बुढेला गांव दिल्ली तथा ADFC राजौरी गार्डन दिल्ली में काम करने लगी परंतु फोन से संपर्क होता रहा इसी दौरान महिला ने विवाह करने का दबाव बनाया और पीड़ित द्वारा मना करने पर महिला पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगी तथा 7 जुलाई 2016 की सुबह को महिला ने पीड़ित के घर आकर कुछ 15-20 गोलिया खा कर जहर खाने का नाटक किया जिसको मोहल्ले वालों ने देखा ,जो चश्मदीद गवाह है उसके बाद 11 जुलाई को मोहल्ले में आकर गली गलौज की । जब पीड़ित ने महिला के पिता को बुलाने की बात कही तो महिला तरह तरह की गलियां देकर चली गयी उसके बाद राष्ट्रीय अपराध खुपिया बल आर जेड एफ निकट बंगाली क्लीनिक राजनगर पार्ट 2 पालम कॉलोनी नई दिल्ली से जांच के नाम पर परेशान किया जाने लगा पीड़ित और पीड़ित के मित्र को। उसके बाद धमकी बारे फोन आने लगे जिसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से की गई परन्तु पीड़ित के साथ समस्या का समाधान नही हुआ।उसके बाद पीड़ित के यहाँ महिला और उसके सहियोगियो ने बराबर आकर डरना और धमकाना शुरू किया यहाँ तक कि 27 दिसम्बर को महिला ने पीड़ित के घर आकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसी समय के दौरान फेसबुक और व्हाटसअप पर पीड़ित के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक और अश्लील भरे शब्दो का प्रयोग करते हुए तमाम फर्जी आई डी बनाकर पोस्ट की गई जिसमें पीड़ित की बहन के नाम से भी आईडी बनाकर कई पोस्ट की गई।जिससे पीड़ित की बहन के परिवार में विवाद हुआ जिसका मामला थाना सदर बाजार में दर्ज हुआ । उसके बाद महिला के पिता ने पीड़ित को चाचा स्वीट्स एसपी कालेज रोड पर शाम के वक्त पकड़ कर मरने तोड़ने लगे तभी पीड़ित के साथियों ने बीच वचाब किया जो चश्मदीद गवाह है ।जबकि पीड़ित के द्वारा हर घटना की जानकारी हर उच्याधिकारियो को लिखित शिकायती पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी दी गयी। परन्तु थाना सदर बाजार में विपिन शुक्ला ,राजवीर, और fir के बाद केके शर्मा जी ने विवेचना की परन्तु आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी और व्हाटसअप पर लड़की द्वारा बताया गया कि विपिन शुक्ला लड़की के भाई है। इसलिए हर बार पीड़ित को क्लीन चिट देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है । अवगत कराते चले महिला के द्वारा 2014 में किसी अन्य लड़को के ऊपर विकासपुरी दिल्ली में एक ncr दर्ज कराई थी जो ब्लैक मेल और छेड़छाड़ का साइबर का मामला था। दूसरा सितम्बर 2014 में दिल्ली नजफगढ़ के झावला थाने ने यूट्यूब पर अश्लील फ़िल्म का मामला दिल्ली के राजू , किशोर व अन्य के नाम महिला ने दर्ज कराया था उसके बाद 18/ 8/ 15 डाबरी दिल्ली में एक प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ फोन पर अश्लील मैसेज व गाली गलौज और धमकियों की ncr नाम बदल कर दर्ज कराई । तथा साथ ही महिला सहयोगी राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल के दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्ययालय में अपराध संख्या 1245/14 मुकदमा चल रहा है । जबकि कई सारे सबूत और गवाह महिला और उसके सहयोगियों को आरोपी सिद्ध करते है लेकिन इसबार भी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार ने आरोपियों को अपराध करने के लिए क्लीन चिट दे दी। ये है पुलिस की निष्पक्ष जांच ।अवगत करा दे दोनों आरोपी मूल रूप से आदर्श नगर कॉलोनी गली नंबर 1 माल गोदाम रोजा शाहजहाँपुर के है

सम्पादक
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: