Translate

Saturday, November 4, 2017

चलती बस में होमगार्ड ने कि दबंगई ,युवक को पीटा

आगरा।।जनपद के थाना रकाबगंज के पास बुद्ध बिहार का मामला है। जहाँ एक युवक जगनेर से प्राइवेट बस में बैठ कर बिजलीघर आ रहा जिस बस में एक पुलिस का होम गार्ड भी था होमगार्ड से युवक की किसी बात को लेकर विवाद हो गया युवक ने होमगार्ड को बेरहमी से पीटा बर्दी फाड़ी युवक को थाना रकाबगंज भेज दिया गया है। युवक का नाम निर्मल तौमर पुत्र सोवरन सिंह जगनेर का निवासी है। होमगार्ड लाखन सिंह थाना हतिपर्वत में तैनात है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: