हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच, कमेटी एक माह में देगी रिपोर्ट
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बुधवार (01 नवंबर) दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे बॉयलर फटने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त संयंत्र में लगभग 250 मजदूर काम कर रहे थे। यूनिट को अधिकारियों ने सील कर दिया है।इस यूनिट में एक हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। धमाका इतना तेज था कि कुछ वर्कर्स पाइपों में फंस गए। विस्फोट के दौरान फैले गर्म राख और धुएं के बाद चारों तरफ चीख-पुकार के साथ कोहराम मच गया। हादसे के बाद आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। घायलों को देखने रायबरेली जिला अस्पताल में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, नंद गोपाल नंदी और सुरेश खन्ना भी पहुंचे। बड़ी संख्या में घायलों को रायबरेली के अलावा लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल और केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भी एडमिट करवाया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, मरीज 80 से 90 फीसदी घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। डॉक्टर्स ने मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई है। घायलों की मदद के लिए लखनऊ और आस-पास के जिलों से भी ऐंबुलेंस भेजी गई। एनटीपीसी ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है।
No comments:
Post a Comment