Translate

Wednesday, November 1, 2017

किसान और आढ़ती के बीच मारपीट

शाहजहाँपुर।।रोजा गल्ला मंडी में किसान और आढ़ती के बीच मारपीट हो गई ।
बताते चले कि दिलबाग सिंह ग्राम नरसीया मऊ  थाना पाली जिला हरदोई का किसान ने फसल के पैदावार करने से पहले मंडी आढ़ती राजेश और राजकुमार से चार लाख रूपये उधार लिए थे और फसल उपज हो जाने पर उन्ही दोनो के बिक्री करने का वादा किया ।सोमवार की शाम  को दिलबाग सिंह दोनो आढ़ती के पास आया तो रुपये के लेनदेन को लेकर बहसबाजी हुई दोनो आढ़तियों ने ट्रॉली से खींच कर उतार लिया   उसके साथी पल्लेदारों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा किसान को गहरी चोटें आई इसके बाद दिलबाग अपने साथी कुलदीप,कुलवंत, परविंदर, सतनाम और साथियों को लेकर तलबार व तमंचे से हमला बोल दिया और साथी भाग गये और रोजा पुलिस को सूचना मिलते ही पहुँच गई ।  दीपक आढ़ती और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोजा मंडी में धरना-प्रदर्शन पर गेट पर बैठ  शिवम ,नन्ने ,दुल्ली ,उमा शंकर , आढ़ती आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: