Translate

Friday, November 3, 2017

अध्यापिका ने कराई विद्यालय की पुताई

नवाबगंज,उन्नाव। विकासखण्ड के अंतर्गत मॉडल स्कूल सोहरामऊ की प्रधानाध्यापिका स्नेहिल ने विभागीय धनराशि मिलने से पहले ही विद्यालय की बिल्डिंग को रंग रोगन करके अपने वेतन से विद्यालय की साज सज्जा कर चमका दिया ।जो अब देखने मे बिल्कुल नही लगता की सरकारी स्कूल है इतना सुंदर दिख रहा और गमलो में पेड़ भी लगाया और अगर देखा जाए तो वो बच्चो पढ़ने में काम आने वाली हर सामग्री को लाती ही रहती है जिसे बच्चे शिक्षा आसानी से पा सके।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: