दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है । वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।
No comments:
Post a Comment