Translate

Thursday, November 2, 2017

एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन की तफर से वितरण की गई किताबे

नवाबगंज ,उन्नाव। विकाशखण्ड नवाबगंज के राजकीय हाई स्कूल मीत खेडा नवाबगंज उन्नाव स्कूल में अंकित योगा कराटे एकेडमी एव एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन ने हाई स्कूल की बालिकाओं को एक्जाम की तैयारी करने के लिए मास्टरमाइंड किताबे हिंदी ,अंग्रेजी, विज्ञान, समाजिकविज्ञान, की किताबें दिया जिसे वह अच्छी तैयारी कर सके अंकित कुमार ने बालिकाओ को दिया किताबे किताबे पाकर बहुत खुश हुवी लड़कियां अगर देखा जाये तो एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन हर रोज जरूरत मन्दो को कुछ न कुछ किया करते है जो उस चीज के वाकई में असली हक दार होते है क्योंकि आने वाले समय मे ये ही देश का भविष्य बननेगे औऱ इन सब प्रोग्राम में हमारे भाई दिलीप लश्करी समाजसेवी, अंकित कुमार उन्नाव कराटे जनरल सेक्रेटरी, इमरान खान जिनका  हर कर्यक्रम में बहुत सहयोग मिलता है ,अमन राजपूत ,प्रिया सविता,अभिषेक,मिथलेश ,आदि सदस्य जिसे जो होता है वो करता रहता है और हमारी फाउंडेशन हर कदम पर अपनो का साथ देती रहे गी फाउंडेशन का यही एक उद्देश्य है साथ ही फाउंडेशन  से जुड़ने के लिए अंकित कुमार कराटे से सम्पर्क करें ।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: