जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन डा0 के0के0 सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, दरियाबाद, रायबरेली के कर कमलों से हुआ। उल्लेखनीय है कि सिविल लाईन्स मनिक रोड में मेसर्स हीरावती देवी इण्टरप्राइजेज जो कि महिन्द्रा समृद्धि केन्द्र के तौर पर अधिकृत है, जहाँ पर कृषकों को महिन्द्रा एग्रो सेल्युशन्स लिमिटेड कम्पनी के गुणवत्ता युक्त बीज तथा फसल सुरक्षा के उत्पाद उचित दाम पर मिलेंगे। समृद्धि केन्द्र का मुख्य आर्कषण मृदा परीक्षण प्रयोगशाला है। कार्यक्रम में सस्य वैज्ञानिक डा0 एस0बी0 सिंह तथा फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा0 कनौजिया तथा महिन्द्रा समृद्धि की ओर से श्री प्रभात शाह ने महिन्द्रा कम्पनी की कृषि सम्बन्धित सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर महिन्द्रा के गेहूँ बीज एम.डब्लू.आर. 9080 को भी बाजार में लांच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषक पुष्पराज सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आर0के0 सिंह, गोपाल सिंह, शीवेन्द्र सिंह, दुर्गा, रोहित यादव, मुन्ना मौर्या, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment