Translate

Tuesday, November 7, 2017

मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्या की समीक्षा बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद । डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को गत बैठक में स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर वाउण्ड्रीवाल बनबाने के निर्देश दिए। उन्होने आशाओं का भुगतान लम्बित होने पर सीएमएस एवं सीएमओे को भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर आयुक्त को स्ट्रीट लाइट एलईडी से परिवर्तित किये जाने के कार्यों में तेजी लाने को कहा तथा आधार आधारित भुगतानों में वृद्वि के लिये लीड़ बैंक मैनेजर को खातोें के आधार से अधिक फीड किये जाने के निर्देश भी दिये जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को प्रत्येक दशा में ई-टेण्डरिंग प्रणाली से ही समस्त भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अब नये दिशा निर्देशो के अनुसार ट्रेजरी चेक द्वारा भी कोई भुगतान नही हो पायेगा। अतः सभी लोेग साॅॅफ्टवेयर के द्वारा ही भुगतान करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने कुपोषण मुक्त गाॅवों की भी समीक्षा की और बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति को भी देखा।उन्होने जिला परियोजना अधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास एका हेतु जनवरी 2017 से कोई धनराशि प्राप्त न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन को पत्र भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने राजीव आवास योजना, जसराना नवीन नहर परियोजना,स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओे की भी समीक्षा की। नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की प्रगति को भी समीक्षा की ।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रत्येक गाॅव के 100 निर्धनतम परिवारों को उज्ज्वला योजना से आच्छादित किए जाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में उज्ज्वला  के अंतर्गत कनेक्शन नहीं है, उन्हें लाभ प्रदान करने हेतु कार्यवाही करें । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डॉक्टर अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: