Translate

Sunday, November 5, 2017

जिला प्रशासन द्वारा चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू

फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन हेतु
नामंकन प्रक्रिया 4 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही है। जो 10 नवम्बर तक चलेगी।नामांकन प्रत्रों की जाॅच 11 नवम्बर को की जायेगी और 13 नवम्बर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।  प्रतीक आवंटन दिनांक 14 नवम्बर को किये जायेंगे। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न0नि0) को निर्देशित किया हैं कि अपने अपने निकाय की मतदाता सूची प्रमाणित प्रतियाॅ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के काउन्टरों पर नियमानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जनपद मुख्यालय सिविल लाइन पर नगर निगम के महापौर एवं पार्षदों हेतु नामाँकन प्रक्रिया शनिवार को प्रारम्भ हुयी। जबकि सभी अन्य नगर पालिका, नगर पंचायतों हेतु सम्बन्धित तहसील में नामंाकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुयी। नामाँकन प्रक्रिया के पहले दिन व्यापक पुलिस व्यवस्था रही और वाहनों को बेरिकेटिंग के अन्दर जाने की अनुमति नही थी। आज कोई भी नामाँकन नही हुआ। मेयर पद हेतु कुल 10 नामांकन पत्र बिक्री हुई। मेयर पद हेतु धनवन्ती देवी पत्नी कप्तान सिंह, मसरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली, बबिता गुप्ता पत्नी मयंक राठौर, पायल राठौर पत्नी विजेन्द्र सिंह, सावित्री गुप्ता पत्नी राजनारायण गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता बेटी राजनारायण गुप्ता नामंकन फार्म खरीदा । जबकि नगर निगम फिरोजाबाद के पार्षद पद हेतु टेबिल सं0 1 पर 20 , टेबिल सं02 पर 18, टेबिल सं03 पर 15 टेबिल सं 04 पर 16 ,टेबिल सं0 5 पर 30, टेबिल सं0 6 पर 22, टेबिल सं0 7 पर 28, टेबिल सं08 पर 28 , टेबिल सं0 9 पर 37 टेबिल सं0 10 पर 28 , टेबिल सं0 11 पर 34 , टेबिल सं0 12 पर 20, टेबिल सं0 13 पर 24 , टेबिल सं0 14 पर 27 नामंकन पत्रों की बिक्री हुयी। इसी प्रकार - शिकोहाबाद के अध्यक्ष पद हेतु कुल 5 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 56 फाॅर्म बिक्री हुयें, जसराना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 11 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 27 फाॅर्म बिक्री हुयें, सिरसागंज के अध्यक्ष पद हेतु कुल 6 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 34 फाॅर्म बिक्री हुये, टूण्डला के अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 58 फाॅर्म बिक्री हुयें, फरिहा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 4 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु  8 फाॅर्म बिक्री हुये, एका के अध्यक्ष पद हेतु कुल 2 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 20 फाॅर्म बिक्री हुये।।                                     

निर्वाचन सम्बन्धित शिकायतों एवं सूचनाओं के लिए काल सेण्टर स्थापित

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायते दर्ज कराने के लिए और कोई भी मुख्यालय में काल सेण्टर की व्यवस्था की गयी है। जिसका नम्बर 05612-285144 है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: