जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उंचाहार विधायक, पूर्व मंत्री डा मनोज कुमार पाण्डे सारस में पत्रकार वार्ता करते हुये कहा कि एनटीपीसी यूनिट उंचाहार में हुये दर्दनाक व भयानक घटना को लेकर मृतकों के प्रति सम्वेदना व्यक्त की। वहीं घायलों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित यूनिट प्रिमेच्योर यूनिट थी। मात्र वाहवाही लेने के लिये चालू कर एनटीपीसी को 80 प्रतिशत सबसडी मिले इसलिये चला दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि पाइपें क्लिंकर से भरकार जाम है। फिर भी यूनिट चला दी गई उन्होंने यह भी बताया कि यह नौ निर्मित आटो मेटिक है। इसके सुपर विजन के लिये चार से पांच लोग ही रहेंगें। फिर भी इस यूनिट में 300 लोग क्या कर रहे थे। इससे यह पक्का है कि यूनिट कम्प्लीट नहीं थी काम चल रहा था। उन्होंने पत्रबंधन पर रोश व्यक्त किया कि घायलों को पार्को में डाल दिया गया जबकि एजीएम गण को सीधे लखनउ के निजी अस्पताल में फिर उन्हें एयर एम्बुलेंस से बेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। ऐसा भेद प्रबंधन को नही करना चाहिये। उन्होंने इसकी भी जांच कराने की भी मांग की कि घटना के बाद यूनिट की लाइटों को क्यों बंद कर किया गया। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि इसके पीछे लासांे को छिपाने की मंसा रही है। उन्होंने कि प्रंबधन के खिलाफ मौजूदा आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत मामला दर्ज किया जाये। उन्होंने गायब मजदूरों की सूची करने की मांग की है। मृतक परिवारों को 50 लाख रूपये नौकरी, घायलों को 10 लाख, इन मांगों को विचार नहीं किया तो 15 दिन के बाद यूनिट के सामने अनिश्ति कालीन धरना देंगे।
No comments:
Post a Comment